आगरालीक्स …..राधास्वामी मत के पांचवें गुरु प्रो. अगम प्रसाद माथुर ने बुधवार को चोला छोड़ दिया, अंतिम दर्शन के लिए अनुयायी पहुंच रहे हैं। दादाजी महाराज का अंतिम संस्कार कल होगा, जानें।
राधास्वामी मत हजूरी भवन के पांचवें गुरु दादाजी महाराज प्रो. अगम प्रसाद माथुर का बुधवार दोपहर में हजूरी भवन में निधन हो गया। गुरुवार को सुबह से ही देश विदेश से अनुयायी हजूरी भवन में पहुंच गए हैं। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए दूर दूर से अनुयायी पहुंच रहे हैं।
कल अंतिम यात्रा
राधास्वामी दयाल की दया राधास्वामी सहाय॥ अति महत्वपूर्ण सूचना : राधास्वामी सत्संग के आदि केंद्र हज़ूरी भवन पीपल मंडी आगरा के अधिष्ठाता परम पुरुष पूरन धनी दादाजी महाराज प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर ने बुधवार को चोला छोड़ दिया है। अंतिम यात्रा दिनांक 27-01-01 2023 दिन शुक्रवार को हज़ूरी भवन पीपल मंडी, आगरा से प्रातः 10 बजे ताज गंज के लिए प्रस्थान करेगी।
सबसे बड़े बेटे थे प्रो. अगम प्रसाद माथुर
राधास्वामी मत के चतुर्थ गुरु आचार्य कुंवर जी महाराज के बेटे आनंद प्रसाद के चार पुत्र और चार पुत्रियों थी। इसमें प्रो. अगम प्रसाद माथुर सबसे बड़े थे, 27 जुलाई 1930 को हजूरी भवन में प्रो. अगम प्रसाद माथुर का जन्म हुआ, उनका जन्म उसी कक्ष में हुआ था जिसमें चतुर्थ आचार्य कुंवर जी महाराज का जन्म हुआ। इनका नाम अगम रखा गया, दूसरे पत्र शब्द प्रसाद माथुर, तीसरे स्वामी प्रसाद माथुर, चौथे सरन प्रसाद माथुर।
1959 में राधास्वामी सत्संग के पांचवें गुरु बने
राधास्वामी मत के पांचवें गुरु दादाजी महाराज प्रो. अगम प्रसाद माथुर 1959 में पाचवें गुरु बने। आगरा कॉलेज में अध्यापन कार्य करने के बाद 22 अक्टूबर 1982 को आगरा विवि के कुलपति बने, 1985 में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। इसके बाद दूसरी बार 28 अप्रैल 1988 को आगरा विवि के कुलपति बने और 27 अप्रैल 1991 तक कुलपति रहे।
राधास्वामी मत के आचार्य
प्रथम आचार्य परम पुरुष पूरन धनी स्वामी जी महाराज (सेठ शिवदयाल सिंह)
द्वितीय आचार्य परम पुरुष पूरन धनी हजूर महाराज (राय सालिगराम बहादुर)
तीसरे आचार्य लालाजी महाराज अजुध्या प्रसाद चतुर्थ आचार्य कुंवर जी महाराज (गुरु प्रसाद)
पंचम आचार्य दादाजी महाराज (प्रो. अगम प्रसाद माथुर)