आगरालीक्स… यूपीपीएससी (लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश) का पीसीएस प्री का पर्चा लीक होने के बाद उत्तर जगह जगह उग्र प्रदर्शन हो रहे है। वहीँ कमला नगर, आगरा निवासी यूपीपीएससी चेयरमैन अनिल यादव को हटाकर सीबीआइ जांच कराने की मांग उठने लगी है। यहां आगरा में अनिल यादव के खिलाफ थाना न्यू आगरा में गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज है। वहीं थाना हरीपर्वत में धारा 31 / 84, लोहामंडी में धारा 464 /84 के साथ ही थाना शाहगंज में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। यही नहीं, अनिल यादव पर यूपीपीएससी में भर्ती के लिए करोडों की अवैध कमाई करने का आरोप भी है। यहां तक कि सत्ता पक्ष से नजदीकी होने के चलते अनिल यादव ने कमला नगर स्थित अपने घर पर बैरियर लगा दिए हैं, जिससे उनके घर के आगे का रोड बंद है और कोई वहां से निकल नहीं सकता है। यही नहीं उनके घर के बाहर यहां पुलिस फोर्स भी तैनात रहता है।
Leave a comment