
“रांदे-वू रोलां गैरो” और “लौज़ीन” की पार्टनरशिप में फ्रेंच ओपन की जूनियर कटेगरी के लिए “वाइल्ड कार्ड” खिलाड़ी चुना जाएगा।
इसमें चयन के लिए दिल्ली जिमखाना क्लब में 1 से 4 अप्रैल तक भारत के टॉप 16 पुरुष और महिला खिलाड़ी फेस ऑफ़ में हिस्सा ले रहे हैं। भारत से चुने गए खिलाड़ी को चीन और ब्राजील के विजेता से टक्कर लेनी होगी। वाइल्ड कार्ड के लिए इनके बीच एफ़िल टावर के सामने चैंप-डी-मार्स कोर्ट पर 24 मई को मैच होगा।
रमेश कृष्णन ने 1979 में इस ट्रॉफ़ी को जीता था। विजेता को साल के दूसरे और क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले इकलौते ग्रैंड स्लैम की जूनियर कटेगरी में खेलने का मौक़ा मिलेगा।
ये “रोलां गैरो” पर खेलने और टेनिस स्टार को नज़दीक से देखना किसी भी युवा के लिए बहुत बड़ा मौक़ा होगा।
फ्रेंच टेनिस फ़ेडरेशन फ्रेंच ओपन ट्रॉफ़ी को भी भारत लेकर आई है। पुरुष चैम्पियन को दिया जाने वाला मसकिटियर्स कप और महिला वर्ग की विजेता को मिलने वाली सुजेन लांग ग्लां ट्रॉफ़ी को आगरा में ताजमहल के सामने रखा गया। ये ट्रॉफ़ी रफ़ाएल नडाल, रोजर फ़ेडरर औक सेरेना विलियम्स जैसे स्टार खिलाड़ियों के हाथों में जा चुकी है।
Leave a comment