Users told Virat Kohli, don’t preach to us on Diwali
आगरालीक्स (18th October 2021)… दिवाली कैसे मनाएं, यह बताने पर सोशल मीडिया पर विराट कोहली को खरीखोटी सुना रहे यूजर्स. फैंस ने कहा, हमें उपदेश न दें. विश्व कप पर ध्यान दें.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। उनके दिवाली कैसे मनाएं वाले वीडियो पर जमकर हंगामा मचा हुआ है। यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि कप्तान साहब, आप विश्व कप पर ध्यान दें। हमें उपदेश न दें।
यह कहा वीडियो में
विराट कोहली ने अपने वीडियो में कहा है कि अगले कुछ हफ्तों में दिवाली आने वाली है। इसको लेकर मैं आपको और आपके परिवार को दिवाली कैसे मनाएं, उसका कैसे आनंद लें, इसके टिप्स दूंगा। इसके बाद से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
टी—20 विश्व कप पर ध्यान दें
सबसे अधिक यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए यही कहा है कि विराट कोहली आप अगले हफ्ते होने वाले टी—20 विश्व कप पर ध्यान दें। दिवाली कैसे मनाते हैं, यह हमे मालूम है।
पिछले साल पटाखे न चलाने की बात कही थी
पिछले साल विराट कोहली ने पटाखे न चलाने की बात कही थी। तब भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।
दुबई में है टीम इंडिया
टीम इंडिया इन दिनों दुबई में है। वहां टी—20 विश्व कप खेला जाना है। पहला मुकाबला रविवार 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है। ऐसे में यूजर्स उन्हें विश्व कप में ध्यान लगाने को कह रहे है।