Vaccination camp organized for second dose on Gandhi Jayanti in Agra#agranews
आगरालीक्स(02nd October 2021 Agra News)… गांधी जयंती पर नेहरू नगर में 100 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज.
कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई
लायंस क्लब आगरा प्रयास ने शनिवार को गांधी जयंती पर वैक्सीनेशन शिविर लगाया। यह शिविर नेहरू नगर मंंदिर में लगाया गया। इसमें 100 से अधिक लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई गई।
खतरा अभी टला नहीं
क्लब के अध्यक्ष कुमार कृष्ण गोयल ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगनी चाहिए ताकि तीसरी लहर का खतरा कम हो। इसके लिए हमारा क्लब लगातार शिविर लगाकर लोगों को जागरूक कर रहा है।
बिना डरें लगवाएं वैक्सीन
सचिव रितेश मांगलिक ने कहा कि कोरोना महामारी कम हुई है खत्म नहीं। इसे हम वैक्सीन लगवाकर ही खत्म कर सकते हैं, इसलिए बिना डरे स्वयं वैक्सीन लगवाएं और अपने परिवारीजनों व अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
नियमों का पालन जारी रखें
कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि आगरा कोरोना मुक्त हो चुका है। लेकिन इसका मतलब ये नही है कि हम नियमों को न मानें। नियमों का पालन जारी रखेंगे तो कोई अगली लहर नही आएगी।
जल्द ही लगवाएं वैक्सीन
चार्टर्ड प्रेसीडेंट संजीव मित्तल और को-आॅर्डिनेटर अशु मित्तल ने शहर वासियों से अनुरोध किया कि यदि उन्होंने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो जल्द कराएं, खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करें। इस अवसर पर शिवांगी अग्रवाल, नेहरू नगर समिति के महासचिव प्रमोद सक्सेना, दिव्या गोयल, राशि गर्ग आदि मौजूद थे।