आगरालीक्स…(5 August 2021 Agra News) आगरा में आज दोपहर एक बजे ही केंद्रों पर खत्म हो गईं वैक्सीन. कई लोग निराश लौटे. जानिए शुक्रवार को कितने केंद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन…
वैक्सीन की शॉर्टेज
आगरा में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी होने के कारण इसको ठीक से गति नहीं मिल रही है. लोग काफी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर तो पहुंच रहे हैं लेकिन कई लोगों को केंद्रों पर वैक्सीन खत्म हो जाने के बाद वापस निराश होकर लौटना पड़ रहा है. गुरुवार को भी आगरा में कुछ ऐसा ही हुआ. गुरुवार को आगरा के 68 केंद्रों पर वैक्सीन लगनी थी. लेकिन दोपहर एक बजे के बाद ही कई केंद्रों पर वैक्सीन खत्म हो गई. इस दौरान 9368 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी. इनमें 7695 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी तो वहीं, 1673 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई.
कल 40 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
शुक्रवार को 40 केंद्रों पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी. इसका कारण वैक्सीन की शॉर्टेज है. जिन केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी उनमें जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज, लेडी लायल शामिल हैं. वैक्सीन की कमी होने के कारण केंद्रों पर 100 से लेकर 150 तक वैक्सीन की डोज भेजी जा रही हैं.