Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will
Vande Bharat, Shatabdi, Agra-Delhi Intercity & 29 other train cancel after Goods Trail derail in AJhai Mathura #Agra
आगरालीक्स ..Agra Train News : .मालगाड़ी के 26 डिब्बे ट्रैक से उतरने पर आगरा से दिल्ली के बीच वंदे भारत, शताब्दी सहित 32 ट्रेनें निरस्त। आगरा कैंट पर हेल्प डेस्क बनी। ( Vande Bharat, Shatabdi, Agra-Delhi Intercity & 29 other train cancel after Goods Trail derail in AJhai Mathura)
आगरा रेल मंडल में मथुरा वृंदावन में अझई स्टेशन के बीच आगरा की तरफ से कोयला लेकर राजस्थान के सूरत गढ़ पावर प्लांट के लिए मालगाड़ी जा रही थी। मथुरा जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर एके श्रीवास्तव के अनुसार, मालगाड़ी रात आठ बजे अझाई स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरते चले गए, कई डिब्बे दिल्ली आगरा ट्रैक पर भी पहुंच गई। मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना पर आगरा दिल्ली के बीच रेल यातायाद रोक दिया गया। ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रह गईं।
वंदे भारत, शताब्दी सहित 32 ट्रेनें निरस्त
मालगाड़ी के 26 डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंच गए। चार ट्रैक में से तीन ट्रैक बाधित हो गए हैं। वंदे भारत, शताब्दी, नई दिल्ली आगरा इंटरसिटी सहित 32 ट्रेनें गुरुवार के लिए निरस्त कर दी गईं। अचानक से ट्रेनों के निरस्त होने से आगरा कैंट और मथुरा स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई।
चौथी लाइन से निकाली गईं ट्रेन
करीब ढ़ाई घंटे बाद रेल यातायात शुरू हो सका, चौथी लाइन से शताब्दी सहित अन्य ट्रेनों को आगरा से दिल्ली के बीच निकाला गया। ताज एक्सप्रेस भी देर रात निकल गई। कई ट्रेनों का रूट बदल कर उन्हें निकाला गया।
हादसे की हर पहलू की जांच
डीआरएम आगरा डिवीजन, तेज प्रकाश का मीडिया से कहना है कि मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतरने की हर पहलू की जांच क जाएगी, हादसे के पीछे कोई साजिश तो नहीं है इसकी भी जांच की जाएगी।