थाना खेरागढ़ के गांव रसूलपुर में राकेश बंसल की हवेली खाली पड़ी हुई है, वे अब गांव में नहीं रहते हैं। हवेली को गांव के प्रधान अचल सिंह ने खरीद लिया है। तीन मंजिला हवेली की मरम्मत के लिए उसे तोडा जा रहा है।
हवेली को तोड़ने के दौरान सीढ़ियों के पास का एक हिस्सा टूटा, तो उसके अंदर दूसरी सीढ़ियां निकल आईं। ये सीढ़ियां हवेली के किसी तहखाने की ओर ले जाती थीं। हवेली पर काम कर रहे श्रमिकों ने इसकी खबर ग्राम प्रधान को दी। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तहखाने के अंदर लोग पहुंचे,लेकिन वहां कुछ नहीं था। तहखाने की खुदाई करने से पहले यहां पर तहसील प्रशासन की टीम पहुंच गई।
तहसील प्रशासन की ओर से इस संबंध में पुरातत्व विभाग की टीम को अवगत करा दिया गया है। पुरातत्व विभाग की टीम इसकी जांच करेगी, तभी पता चलेगा, कि तहखाने के अंदर जमीन में कोई खजाना है या नहीं। बहरहाल हवेली पर तोड़फोड़ का काम बंद हो गया है।
Leave a comment