फाइल फोटो
सिकंदरा में प्लाट के विवाद में जून 2002 में की गई छोटे खां की हत्या के मामले में आरोपी सेक्टर 16 आवास विकास निवासी प्रताप सिंह ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस मामले में 28 जनवरी को पुलिस ने चार आरोपी बहादुर सिंह चौहान, कोमल शर्मा, सियाराम और विनोद को गिरफ्तार किया था। यह केस पुलिस ने दर्ज किया था। चार हजार वर्ग गज के प्लाट पर कब्जा करने के लिए दो पक्षों में आमने सामने की फायरिंग हुई थी। इसी में खतैना निवासी छोटे खां की मृत्यु हो गई थी। जांच पहले पुलिस ने की। बाद में सीबीसीआईडा ने। 2006 में चार्जशीट दाखिल की गई। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था। विपक्षी प्रमोद भार्गव की हाईकोर्ट में याचिका पर 21 जनवरी को आरोपियों को पकडने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। अगली तारीख 16 फरवरी तक आरोपियों के न पकडे जाने पर डीजीपी और एसएसपी आगरा को तलब किया है। इस मामले में एसीजेएम कोर्ट ने आठ आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। प्रताप सिंह की तलाश में भी दबिश दी जा रही थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर कोर्ट के सामने हाजिर हो गया। इंस्पेक्टर सिकंदरा थाना का कहना है कि पुष्पांजलि ग्रुप के डॉ वीडी अग्रवाल सहित फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस को डॉ वीडी अग्रवाल सहित तीन की तलाश
फरार आरोपियों में प्रभु नगर ,जयपुर हाउस निवासी वीडी अग्रवाल के अलावा राजीव नगर सिकंदरा के शेरा पहलवान, मथुरा के सुरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी होनी है।
Leave a comment