Vehicles on service road of NH-19 prohibited, New traffic plan after 6 dead at Guru Dwara Guru ka Taal cut #agra
आगरालीक्स ….आगरा में सड़क हादसे में छह की मौत के बाद हाईवे के सर्विस रोड पर नहीं चलेंगे वाहन। दर्ज हुआ मुकदमा। हाईवे की दोनों तरफ की कॉलोनियों में जाने के लिए नई व्यवस्था की गई है।
आगरा में शनिवार को गुरु द्वारा गुरु के ताल पर कट पर दो ट्रोला के बीच में आटो के फंसने से छह की मौत हो गई थी। इस मामले में दोनों ट्रोला चालकों के ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही खंदारी से सिकंदरा तक हाईवे पर वाहनों को व्यवस्थित निकालने और हादसे न हों, इसके लिए पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
हाईवे के सर्विस रोड पर नहीं चलेंगे वाहन
प्रयोग के तौर पर गुरु द्वारा गुरु के ताल पर हाईवे के सर्विस रोड पर वाहनों पर रोक लगाई गई है। सर्विस रोड की तरफ जाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।
गुरु द्वारा गुरु के ताल के लिए नई व्यवस्था
–दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के कट से गुरु द्वारा गुरु का ताल की तरफ सर्विस रोड पर वाहन नहीं आएंगे, कट पर आने के लिए आईएसबीटी अंडरपास से होकर गुरु द्वारा गुरु का ताल होते हुए आना पड़ेगा
-आईएसबीटी की तरफ से आवने वाले वाहन सर्विस रोड पर गुरु द्वारा गुरु का ताल कट की तरफ नहीं जाएंगे, वाहन दूसरी तरफ के सर्विस रोड से जाएंगे।
-रेलवे ओवर ब्रिज से आने वाले वाहन पुल के नीचे से होकर कट पर आएंगे, इन्हें खंदारी की तरफ निकाला जाएगा।
-सिकंदरा की तरफ सर्विस रोड नहीं है इसके बाद भी गलत दिशा में वाहन आते हैं इन पर कार्रवाई की जाएगी