नई दिल्लीलीक्स…(8 June 2021 Agra) माता वैष्णो देवी के दरबार में लगी भीषण आग. वीडियो में देखें आग ने किस तरह मचाया तांडव….
कालिका भवन के पास लगी आग
जम्मू के कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई. आग कालिका भवन के पास बने काउंटर नंबर दो के नजदीक लगी. वीडियो में आग का विकराल रूप दिखाई दे रहा है और आग पर काबू पाने के लिए लोग बड़े पैमाने पर बचाव कार्य में लगे हुए दिखाई दिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग उस स्थान पर लगी है जहां से प्राकृतिक गुफा की दूरी करीब 100 मीटर तक ही है. आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती दिखाई दीं. आसमान में धुआं छा गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. आनन फानन में कर्मचारी बचाव कार्य में जुट गए. इधर सूचना पर फायर विंग के जवार भी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.