Video: Amidst the cold and fog, youths are delivering food till 4 o’clock in the night in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रात को 4 बजे तक फूड डिलीवरी कर रहे युवक. कड़कड़ाती ठंड और कोहरे में आसान नहीं होती नाइट ड्यूटी…वीडियो देखें और दें अपनी राय
आगरा में इस समय कड़कड़ाती सर्दी पड़ रही है, रात को 10 बजे के बाद से ही कोहरे के आगोश में ताजनगरी छा जाती है. इस कड़कड़ाती सर्दी और कोहरे में आपको कई लोग नाइट ड्यूटी करते हुए दिखाई दे जाएंगे. इनमें चौकीदार, सुरक्षाकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी तक शामिल हैं, लेकिन इन सबके बीच आपको बाइक पर दौड़ते हुए कुछ युवक भी दिखाई दे जाएंगे. ये युवक और कोई नहीं बल्कि फूड डिलीवरी ब्वॉय होते हैं. भीषण सर्दी और कोहरे के बीच अपनी परेशानियों को एकतरफ रख ये लोग लोगों के घर तक फूड की डिलीवरी कर रहे हैं.
आगरा में सुबह 4 बजे तक हो रही फूड डिलीवरी
आगरा में इस समय रात को 4 बजे तक फूड डिलीवरी हो रही है. आगरा के कई रेस्टोरेंट और होटल्स रात को लोगों के लिए खाना उपलब्ध करते हैं और आनलाइन फूड डिलीवरी कराते हैं. रेस्टोरेंट और होटल्स की मानें तो आगरा में पिछले कुछ समय से रात को फूड डिलीवरी की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है.
युवक कर रहे नाइट ड्यूटी
आगरा में फूड डिलीवरी का काम अधिकतर युवक ही कर रहे हैं. खासकर रात को फूड डिलीवरी करने वाले युवक या तो स्टूडेंट्स हैं या फिर पार्ट टाइम करने वाले. दिन में कोचिंग और फुल टाइम जॉब करने वाले ये युवक रात को आनलाइन फूड डिलीवरी के जरिए नाइट ड्यूटी कर रहे हैं.