आगरालीक्स…(Agra News 7th October) आगरा में आईपीएल पर सट्टा कराने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया अरेस्ट, एसपी सिटी ने कहा सट्टा खेलना बंद कर दें, आईपीएल और 20 विश्व कप में सट्टा लगाने वाले बच नहीं सकेंगे।
एसपी सिटी विकास कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अगस्त 2021 में पुलिस ने छापा मारा था और सट्टा जुआ खेलने पर तीन लोगों को अरेस्ट किया था, मुख्य आरोपी मोहम्मद युनूस फरार हो गया था। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
चार साल से खिला रहा सट्टा
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मोहम्मद युनूस चार साल से सट्टा खिला रहा था, यह मास्टर माइंड है और लंबे समय से आईपीएल का सट्टा करा रहा था। उसे अरेस्ट कर लिया गया है।
सट्टा न खेलें न खिलाएं, जाएंगे जेल
एसपी सिटी विकास कुमार ने चेतावनी दी है कि जो भी लोग सट्टा खेल रहे हैं और खिला रहे हैं वे इसे तुरंत बंद कर दें नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। सट्टा समाज के लिए गलत है, इसलिए आज से ही इसे बंद कर दें, सट्टा खेला तो बच नहीं पाएंगे।
एक अक्टूबर को कमला नगर से अरेस्ट किए गए बुकी
पुलिस ने एक अक्टूबर को बृजधाम कॉलोनी, कमला नगर के अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में छापा मारा था। पुलिस ने तीन सटटेबाजों को अरेस्ट किया था। इसमें राजेश यादव निवासी गढ़ी जाफी थाना टूंडला फिरोजाबाद, बॉबी यादव निवासी अन्नू एन्क्लेव यमुना विहार कॉलोनी कमला नगर, सचिन अग्रवाल निवासी सीताराम कालोनी बल्केश्वर कमला नगर शामिल थे।
सेलरी पर रखा था तीनों को
राजेश यादव ने बृजधाम कॉलोनी के अपार्टमेंट में फ्लैट ले रखा था. पूछताछ में बताया कि युनूस, नौशाद व दिलशाद निवासी भगवान नगर बल्केश्वर सट्टे का कारोबार करते हैं. युनूस ने इन तीनों को वेतन पर रख रखा था और इन्हें कमीशन भी देता था सट्टा लगाने के लिए. युनूस, नौशाद और दिलशाद फरार हैं. पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल, सट्टा रजिस्टर व डायरी बरामद की है.