आगरालीक्स…(27 December 2021 Agra News) आगरा में दिव्यांग की दुकान को तोड़ने पहुंची छावनी बोर्ड का महाबली. दिव्यांग बोला—यहीं मर जाउंगा पर अपने खोखे को नहीं तोड़ने दूंगा. ये आरोप भी लगाए
आगरा के सदर बाजार में इस समय छावनी बोर्ड द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इस अभियान पर क्षेत्र के ही कुछ दुकानदार सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ लोगों की दुकानें तोड़ी जा रही हैं तो कुछ पर बोर्ड मेहरबान है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. सोमवार को यहां पर उस समय हंगामा हो गया जब छावनी बोर्ड की महाबली एक दिव्यांग की दुकान को तोड़ने के लिए पहुंच गया. दिव्यांग को जब इसकी जानकारी हुई तो वो खोखे के पास ही बेठ गया. उसने कहा कि ये मेरी रोजी—रोटी का एकमात्र जरिया है. इसे बचाने के लिए मैं अपनी जान दे दूंगा लेकिन इसे कुछ नहीं होने दूंगा.
दिव्यांग की दुकान को हटाने के लिए यहां पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. दिव्यांग दुकानदार ने कहा कि वह इसका किराया तीन हजार रुपये माह देता है लेकिन छावनी बोर्ड के सीईओ डिक्टेटरशिप ने इसे 18 हजार रुपये महीना कर दिया है. वह कहां से इतनाकिराया लाकर देगा. बाजार कमेटी ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि जब टैक्स देते हैं तो फिर ये तोड़फोड़ क्यों की जा रही है. लोगों का आरोप है कि छावनी बोर्ड के सीईओ की डिक्टेटरशिप से पूरा छावनी क्षेत्र परेशान है. उन्होंने शिकायकर्ताओं की सुनवाई न करने के भी आरोप लगाए हैं.