Monday , 3 February 2025
Home आगरा Video News: Cabinet minister gave a check of Rs 2 lakh to the victim’s family…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Video News: Cabinet minister gave a check of Rs 2 lakh to the victim’s family…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में मकान ढहने पर बच्ची की मौत पर दो लाख रुपये का चेक देने पहुंचे मंत्री बोले—चेक लेना है तो लो, मैं दूसरे टाइप का नेता हूं, कह दूंगा तो बुरा लगेगा. वीडियो देखें

आगरा के धूलियागंज में हुए मकान ढहने और उसके मलबे में एक बच्ची की मौत के मामले में जांचें चल रही हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है. प्रदेश सरकार की ओर से मृत बच्ची के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा का ऐलान भी किया गया. आज दो लाख रुपये का चेक लेकर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पीड़ित परिवार को देने के लिए पहुंचे, लेकिन उनकी बातचीत करने के तरीके को कुछ लोगों ने अच्छा नहीं माना है.

वीडियो में मंत्री कहते हुए दिख रहे हैं कि ”मैं बहुत दूसरे टाइप का नेता हूं, सही बात भी बोल दूंगा तो फिर आपको बुरा लगेगा. क्यों हो रहा था ये सब, क्यों आप सब लोगों ने हमसे ये कहा, जब इतना बड़ा कांड हो रहा था तब. वो खोद रहा है और आप लोग देख रहे हो. उसको जेल भिजवा दिया. ये चेक चाहिए या नहीं ये बताओ. नहीं चाहिए तो कोई बात नहीं. अभी बात कर रहा हूं. आपकी पीड़ा से हम ज्यादा पीड़ित हैं. वरना मुझे लखनऊ पहुंचना है शाम को 6 बजे मुख्यमंत्री की बैठक है और मैं अभी यहां खड़ा हूं. वहां लेट पहुंचता हूं तो लोग यूं देखने लगते हैं.

इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि घायलों को सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज तथा दुर्घटना में मकान गिरने से प्रभावित लोगों को डूडा द्वारा निर्माण आवासों में से आवास दिलाए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को पास ही धर्मशाला में अस्थाई रूप विस्थापित किया जा चुका है और उनके रहने खाने पीने तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह ने एडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, नायब तहसीलदार, चौकी प्रभारी, टोरेंट पावर एवं लेखपाल की मौके पर ही टीम गठित कर प्रभावित मकानों का निरीक्षण कर आर्थिक नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) यशवर्धन सिंह श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार सिंह, डीसीपी विकास कुमार तथा एसीपी सुकन्या शर्मा तथा तहसीलदार सदर आशीष त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे.

Related Articles

आगरा

Speeding bike collides with divider, father dies, son injured

आगरालीक्स…आगरा के रहने वाले पिता—पुत्र का फिरोजाबाद में एक्सीडेंट.पिता की मौत, बेटा...

आगरा

Agra News: Inauguration of Agra’s newly constructed model police post Balkeshwar

आगरालीक्स…आगरा की नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर का लोकार्पण. लघु उद्योग भारती...

बिगलीक्स

Agra News: Sad and painful, three year old innocent daughter dies in front of mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स..दुखद और दर्दनाक, आगरा में मां के सामने तीन साल की मासूम...

आगरा

Agra News: BSP Councilors surrounded the Municipal Commissioner’s residence in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पार्षदों ने नगर आयुक्त के आवास का किया घेराव. घर...