आगरालीक्स…आगरा के बीडी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी. मॉडल्स के जरिए बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक रचनात्मकता से किया सबको प्रभावित
बीडी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दयालबाग में आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी एक बड़ी सफलता साबित हुई। इस प्रदर्शनी में स्कूल छात्रों ने अपने नवाचारी मॉडल्स का प्रदर्शन किया, जिन्होंने सभी को अपनी वैज्ञानिक रचनात्मकता से प्रभावित किया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रेमदास, जिला-पार्षद, (दयालबाग) आगरा ने किया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. देवव्रत शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. वीना सारस्वत, एमडी डॉ. चंद्रव्रत सारस्वत, वाइस प्रिंसिपल रजनी दुबे, कोआर्डिनेटर नम्रता सारस्वत और विभागाध्यक्ष शमीम के साथ पूजा सेंगर, पूजा अरोरा, सरिता मिश्रा, प्रगति सिंह, गौरी, विमल शास्त्री, अरुण, अंकुश, अर्चना आदि शामिल थे।
प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने मॉडल्स का प्रदर्शन किया, जिनमें चंद्रयान-3, जीवन, कृषि, संचार और भिन्न भिन्न विषयों के मॉडल्स शामिल थे। छात्रों के इन नवाचारी विचारों ने सभी को प्रभावित किया। प्रदर्शनी के दौरान बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। प्रदर्शनी की सफलता के लिए स्कूल के अध्यापकों ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों की वैज्ञानिक रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी।
इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने मॉडल्स के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं को प्रदर्शित किया। यह प्रदर्शनी छात्रों के लिए एक अद्वितीय अवसर थी जिसमें उन्होंने अपनी वैज्ञानिक ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी के आयोजन में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि आगे भी हम ऐसी प्रदर्शनियों का आयोजन करेंगे जो छात्रों की वैज्ञानिक रचनात्मकता को बढ़ावा देंगी।