आगरालीक्स…आगरा में बच्चे को अस्पताल में लगाई एक्सपायर वैक्सीन. कंपाउंडर की गलती से वरिष्ठ डॉक्टर फंसे, अस्पताल में परिजनों का हंगामा…देखें वीडियो
आगरा के कमला नगर स्थित मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर में एक्सपायर वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है. प्रतीक गर्ग पुत्र पंकज गर्ग निवासी कावेरी कुंज अपने 26 महीने के बेटे तानुष गर्ग को वैक्सीन लगावाने के लिए यहां गए थे. यह अस्पताल डॉ. सुनील अग्रवाल और डॉ. संध्या अग्रवाल द्वारा संचालित है. बच्चे के पिता का कहना है कि 4300 रुपये लेकर उनके बच्चे को वैक्सीन लगा दी गई.
प्रतीक ने कहा कि जब उन्होंने वैक्सीन का कवर देखा तो वो वैक्सीन एक्सपायर निकली. वैक्सीन दो महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी. इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया. इसका वीडियो भी बना लिया जिसमें परिजन और डॉक्टर के बीच बातचीत है.
परिजनों ने डॉक्टर से लिखित में भी लिया है कि एक्सपायर वैक्सील लगाई गई है. डॉक्टर ने अपने लैटर पैड पर लिखा है कि धोखे से एक्सपायर वैक्सीन लग गई है. इससे कुछ होता है तो जिम्मेदारी मेरी होगी. एक्सपायर वैक्सीन लगने के बाद बचचे को कुछ हो न जाए, इस चिंता में परिजन घबराए हुए हैं. प्रतीक ने इस संबंध में थाने में भी मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है.
इस संबंध में जब डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कंपाउंडर की गलती से वैक्सीन लगी है. बच्चा पूरी तरह से ठीक है अगर वैक्सीन की वजह से कुछ होता है तो उनकी जिम्मेदारी होगी. एक्सपायर वैक्सीन कैसे यहां थी इसके बारे में भी जांच की जा रही है.