आगरालीक्स…आगरा आ रही ताज एक्सप्रेस में लगी आग. ओखला के पास हुआ हादसा, चार बोगियां जलकर हुई राख…आग का भयंकर वीडियो देखें…
दिल्ली से झांसी के आगरा होकर जाने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12280 में आज आग लग गई. आग लगने से अफरातफरी मच गई. सूचना के अनुसार आग से चार बोगियां जली हैं. गनीमत री कि इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हे. आग कैसे लगी इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. ट्रेन में आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते ट्रेन की चार बोगियां आग की चपेट में आ गईं. इस घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन के बाकी हिस्से की बोगी को अलग कर दिया गया. डीरआरएम दिल्ली और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.