Video News: First promo of half marathon started from Khelgaon, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के खेलगांव से प्रारम्भ हुई हॉफ मैराथन की फर्स्ट प्रोमो, 7 साल से 77 साल तक के पार्टिसिपेट ने लिया दौड़ में भाग
हाथों में लहराता भारत की शान तिरंगा तो कहीं तिरंगे की टी शर्ट पहने दौड़ते धावक। उत्साहवर्धन के लिए ढोल नगाड़ों का संगीत। कुछ ऐसा ही नजारा था आज खेलगांव में। जहां आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 9 फरवरी को ताजनगरी में आयोजित होने जा रही हाफ मैराथन के 5 किमी के फर्स्ट प्रोमो का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के भाव से अधिक मन में कटऑफ टाइम (एक घंटा) के अन्दर दौड़ को पूरा करने की इच्छा नजर आई धावकों में। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीशनल कमिश्नर केशव कुमार चौधरी व उमेश गुप्ता गुप्ता ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. मीरा गुप्ता, दिनेश बघेल भी इस अवसर पर मौजूद थे।
अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता, संयुक्त सचिव एनएस लोधी, सचिव महेश सारस्वत ने किया। राष्ट्रगान के साथ पांच किमी की दौड़ खेलगांव से प्रारम्भ होकर पोहिया घाट होते हुए पुनः खेलगांव आकर समाप्त हुई। दौड़ में आगरा जिले के विभिन्न वर्गों के (डॉक्टर, व्यवसायी, समाजसेवी आदि) लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सबसे कम उम्र 7 वर्ष के बच्चों से लेकर, 77 वर्ष के (वाईबी अग्रवाल) लोगों ने भाग लिया। दीपक नेगी व शिवानी वशिष्ठ ने जुम्बा व अजय दीप सिंह और आवेग मित्तल ने रूट मैनेजमेंट की व्यवस्था को सम्भाला। इस अवसर पर मुख्य रूप से फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल, महेश सारस्वत, संदीप ढल, एसएन लोधी, भारत सारस्वत, कमलकान्त, संकल्प वशिष्ठ, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, विकास, इशु कुलश्रेष्ठ, तुषार आनन्द आदि उपस्थित थे।