Agra News : NAAC peer team submit report to DBRAU, Agra#agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग के लिए नैक की टीम ने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। विवि को 2017 में बी ग्रेड मिली थी, इस बार क्या उम्मीद है। । ( Agra News : NAAC peer team submit report to DBRAU, Agra)
विवि में सात सदस्यीय नैक की पीयर टीम ने शनिवार को अंतिम दिन सुबह सबसे पहले टीम आईक्यूएसी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने पालीवाल पार्क स्थित कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी भाषाविज्ञान एवं विद्यापीठ का टीम ने लगातार दो दिन निरीक्षण किया। खंदारी परिसर स्थित दाऊ दयाल संस्थान, बेसिक साइंस संस्थान (आईबीएस), सेठ पदमचंद संस्थान, गृहविज्ञान संस्थान से लेकर छलेसर परिसर तक टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया। इसके अलावा आरोग्य केंद्र, प्लेसमेंट सेल, आगरा की आवाज कम्यूनिटी रेडियो सेंटर, आईक्यूएसी और विभिन्न संस्थानों में संचालित लैब का भी निरीक्षण कर कार्यशैली परखी गई।
एग्जिट मीटिंग में कहा हर जगह कमी होती है
टीम ने शनिवार शाम को शिवाजी मंडपम में एग्जिट मीटिंग की, इसमें कहा कि हर जगह कमियां होती हैं कुछ विवि की तरफ से तो कुछ सरकार के स्तर से हैं इन्हें दूर कर लिया जाए। अच्छा हो इसकी उम्मीद करें।