आगरालीक्स…आगरा के राजा की मंडी मार्केट में जबर्दस्त भीड. सर्दी में गर्म कपड़ों को लेकर जमकर खरीददारी. देखें वीडियो
आगरा में आज राजा की मंडी मार्केट में जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली. सोमवार होने की वजह से मार्केट में सुबह से लेकर देर रात तक जबर्दस्त भीड़ रही. सोमवार को मार्केट भले ही बंद रहता हो लेकिन सर्दी की शुरुआत के कारण यहां दुकानें भी खुली रहीं और यहां फड़ का मार्केट भी लगा रहा.
सर्दी के कपड़ों की जबर्दस्त सेल
आगरा के राजा की मंडी मार्केट में सर्दी के कपड़ों की जमकर खरीददारी हुई. सर्दी के स्वेटर से लेकर कैप्स, मौजे, मफलर लेने वालों की अधिक संख्या रही. राजा की मंडी के अलावा सिंधी बाजार, फुब्बारा और किनारी बाजार में भी खरीददारों की अच्छी भीड़ रही.