आगरालीक्स …आगरा में आज दो सगी बहनों की शादी, इंटाग्राम पर शादी न करने की धमकी। पुलिस जांच में जुटी, वीडियो।
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी की रहने वाली दो सगी बहनों की 23 नंबवर की शादी है। छोटी बेटी की जिससे शादी होनी है उसे इंटाग्राम पर मैसेज मिला। इसमें कहा गया है कि बारात लेकर आया तो अर्थी उठेगी। इससे घरवाले दहशत में आ गए। आरोप है कि जिन लोगों ने धमकी दी वे घर पर आ गए और मारपीट की। सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हो गया।
पुलिस टीमें की गई गठित
पुलिस जांच में सामने आया है कि फेक इंटाग्राम आईडी से मैसेज भेजा गया था, शिवम चौधरी की इंटाग्राम आईडी बनाई गई थी। पुलिस जिस युवक के नाम से इंटाग्राम आईडी बनाई थी
और जिन लोगों ने धमकी दी है उनकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।