Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Video News: Nagar Nigam’s bulldozer removed encroachments in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज खूब चला बुलडोजर (देखें वीडियो). तोड़ डाले अतिक्रमण. दुकानदारों में मची रही अफरातफरी…50 हजार जुर्माना भी वसूला
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर आज दोपहर बाद संजय पैलेस से लेकर घटिया चौराहा होते हुए सेंट जॉर्ज कॉलेज तक तक नाले नालियों पर किये गये अतिक्रमण पर नगर निगम की जेसीबी चली। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में अफरातफरी मची रही। कुछ स्थानों पर दुकानदारों की निगम कर्मिर्यों से नोकझोंक भी हुई। इस दौरान₹50000 से अधिक जुर्माना वसूला गया।
अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रवर्तनदल के प्रभारी एवं पशु कल्याण अधिकारी डाक्टर अजय सिंह ने बताया कि नाले नालियों और फुटपाथों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार लोगों को मुनादी कर जागरुक किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार अपने अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।