आगरालीक्स…आगरा के बड़े तेल माफिया की 16.43 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क. पुलिस ने कार्रवाई का वीडियो भी डाला. देखें वीडियो
नकली मोबिल आयल बनाने वाले तेल माफिया शान उर्फ शन्नो के खिलाफ आगरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है. थाना छत्ता पुलिस ने आज इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए इसकी संपत्ति जिनकी अनुमानित कीमत 16.43 करोड़ रुपये है, को कुर्क कर लिया है. यह कार्रवाई एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में की गई.
बता दें कि आरोपी शान मोहम्मद उर्फ शन्नो का नकली मोबिल आयल के कई मामले में नाम आया था. इसकी फाइल दबने का मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ गया था. मामला एसएसपी तक पहुंचने पर उन्होंने इसकी फाइल का खुद पता लगाया और इसे गंभीरता से लिया.आज शनिवार को पुलिस ने आरोपी शान मोहम्मद की 16.43 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की कार्रवाई की है.