Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
Video News: Show your talent with Agra Metro. Just write your name, all the arrangements will be available there. no charge…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के साथ दिखाएं अपना टैलेंट. बस अपना नाम लिखाइए, सारी व्यवस्थाएं वहीं मिलेंगी. कोई चार्ज नहीं…वीडियो देखें और पढ़ें पूरी खबर
आगरा में मेट्रो का सफर शुरू हो चुका है. एक सप्ताह के अंदर मेट्रो में दो लाख से अधिक लोगों ने सफर कर लिया है. इसके साथ ही मेट्रो के अंदर लोग अपना बर्थडे, एनिवर्सिरी जैसे यादगार पल भी शेयर कर रहे हैं. वहीं अब आगरा मेट्रो आपको अपना टैलेंट दिखाने का अवसर भी दे रहा है. इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं है. बस आपको वहां जाकर अपना नाम लिखाना है, सारी व्यवस्थाएं मेट्रो के द्वारा की जाएंगी. आप यहां अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं. मेट्रो के इस मंच पर आप डांस, सिंगिंग और म्यूजिक की प्रस्तुति दे सकते हैं. हर शनिवार और रविवार को यह मंच दिया जाएगा जिसमें कोई भी भाग ले सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप मेट्रो के पीआर नंबर 94114 53392 पर बात कर सकते हैं.
पिछले सप्ताह इन्होंने दिखया अपना टैलेंट
- गणेश वंदना—अंशी बंसल 12 साल
- राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी पर डांस परफॉर्मेंस 8 साल की आरना बंसल ने दिया
- हर्ष गोयल ने बॉलीवुड गानों पर म्यूजिक का प्रदर्शन किया
- मैं नांचू बिन पायल…पर अंशी बंसल ने डांस किया
- डॉन्ट यूज एंड थ्रो प्लास्टिक आन मेट्रो पर नुक्कड नाटक भी हुआ.
- आरना बंसल ने भजन की प्रस्तुति दी.
- म्यूजिकल बैंड की भी प्रस्तुति हुई.