Tuesday , 25 March 2025
Home आगरा Video News: The friendship of ‘Lakshmi and Pari’ became an example in the elephant hospital of Wildlife SOS…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Video News: The friendship of ‘Lakshmi and Pari’ became an example in the elephant hospital of Wildlife SOS…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ‘लक्ष्मी और परी’ की दोस्ती बनी मिसाल. वीडियो में देखें हाथी अस्पताल में बना इन दोनों का अटूट बंधन…

जब वाइल्डलाइफ एसओएस को दो मादा हथिनी लक्ष्मी और परी मिलीं, तो वे बहुत अधिक कुपोषित थी। कभी भीख मांगने और व्यावसायिक उपयोग के लिए शोषित की जाने वाली लक्ष्मी का शरीर क्षीण था, यहाँ तक की उसकी रीढ़ की हड्डी उभरी हुई थी और जोड़ों में दर्द था, जिसके कारण उसे भारत की सबसे पतली हथिनी बुलाया गया। इसी तरह, परी की पीठ पर भारी काठी, और उसे जंजीरों में जकड़ा जाता था और उसे घंटों काम और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता था। फिर भी, यह यातनाएं उनकी हिम्मत को नहीं तोड़ सकीं और आज वह दोनों एक असाधारण बंधन में बंध गयी हैं।

लगभग 33 साल की लक्ष्मी और लगभग 23 साल की परी के बीच का रिश्ता दिसंबर 2023 में उनकी दैनिक सैर के दौरान पनपा। स्नेहपूर्ण तरीके से अपनी सूंड द्वारा एक दुसरे को दुलारना और आपस में उनकी बातचीत, जल्दी ही एक गहरी दोस्ती में विकसित हो गई। जैसे-जैसे उनका बंधन मजबूत होता गया, उन्हें आसपास के ही बाड़ों में रख दिया गया। वहां दोनों ने एक साथ क्रिसमस मनाया और अब वे अक्सर सैर पर भी साथ ही जाती हैं।
परी ने, अपने ऊर्जावान स्वभाव और स्वास्थ्य के साथ, इस दोस्ती में एक प्रमुख भूमिका निभाई, जिससे लक्ष्मी को आराम और उसका कल्याण सुनिश्चित हुआ। बदले में, उम्र में बड़ी होने के नाते, लक्ष्मी अपनी नई दोस्त को देखभाल और सहयोग प्रदान करती है।

लक्ष्मी और परी के बीच की दोस्ती ने केंद्र में हाथियों की देखभाल करने वालों और पशु चिकित्सकों को समान रूप से खुशी दी है, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक उपचार में महत्वपूर्ण योगदान मिला है। अपने साझा अनुभवों के माध्यम से, लक्ष्मी और परी को आराम, सहयोग और उद्देश्य की एक नई भावना मिली है।

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “देखभालकर्ता और पशुचिकित्सक नियमित रूप से हाथियों के बीच अनुकूलता का आकलन करते हैं। लक्ष्मी और परी की अटूट दोस्ती को देखने के बाद, उन्होंने दोनों हथनियों में जुड़ाव के लक्षण देखे क्योंकि हाथी अपनी सूंड से एक-दूसरे को सूंघ रहे थे, जिसके बाद उन्हें निकटवर्ती बाड़ों में रखने का निर्णय लिया गया।

वाइल्डलाइफ एसओएस की सह-संस्थापक और सचिव, गीता शेषमणि ने कहा, “जैसे ही लक्ष्मी और परी साथ में हॉस्पिटल कैंपस में अपनी सैर पर निकलती हैं, हमें उन्हें साथ देख कर उर्जा से परिपूर्ण शक्ति का एहसास होता है। दोस्ती शुरू होने के बाद से लक्ष्मी और परी में देखा गया उल्लेखनीय बदलाव इन सौम्य हथनियों के भावनात्मक स्वरुप को उजागर करता है।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Video News: A car burnt to ashes in mall road agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कार जलकर हुई राख. मॉल रोड पर धू धू कर...

आगरा

Agra News: Bhimnagari will be decorated in the form of Diksha Bhavan of Nagpur in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आवास विकास में इस बार भीमनगरी. नागपुर के दीक्षा भवन...

टॉप न्यूज़

Agra News: Barriers removed from Raja Ki Mandi crossing in Agra after about 3.5 years…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में करीब 3.5 साल बाद खोला गया राजा की मंडी चौराहे...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: The temperature in Agra will reach 40 degrees Celsius before March ends…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार. मार्च खत्म्...

error: Content is protected !!