Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Video News: The sweepers went away after putting garbage in the boundary of a colony of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में खाली जगह, प्लॉट बन जाते हैं कूड़ा घर. आगरा की एक कॉलोनी की बाउंड्री में कूड़ा डालकर चले गए सफाई कर्मचारी…वीडियो में कॉलोनीवासियों ने बताई समस्याएं
आगरा में अगर कहीं खाली प्लॉट है या फिर कोई खाली जगह है तो वो कूड़ाघर बन जाती है. एक बार कूड़ा डलना शुरू होता है तो वहां कूड़े का ढेर लगना शुरू हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है केदारनगर डबल स्टोरी कॉलोनी में. यहां के लोगों का आरोप है कि कॉलोनी के बाउंड्री में रात के समय सफाई कर्मचारी द्वारा यहां पर कूड़ा डाल दिया गया है. यहां दो ट्रॉली कूड़े से बाउंड्री को पाट दिया गया है. कॉलोनी निवासियों का कहना है कि इसके कारण हमें काफी परेशानी हो रही है. मकानों में सीलन जा रही है. सफाई कर्मचारियों से ऐसा न करने के लिए कहा जाता है तो वो लोग बदतमीजी पर उतर आते हैं.