नईदिल्लीलीक्स…. दिल्ली में बारिश में कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्रा सहित तीन की मौत। प्रदर्शन कर रहे छात्र, वीडियो के लिए क्लिक करें।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सेंटर है। सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी है। शनिवार को 30 मिनट की बारिश में ही लाइब्रेरी में पानी भर गया। लाइब्रेरी में 35 बच्चे थे, सड़क के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने लगा, पहले कोचिंग सेंटर के संचालक ने पानी निकालने के प्रयास किए, इसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी गई।
दो छात्रा सहित तीन की मौत
एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई, रेस्क्यू आपरेशन के बाद दो छात्रा सहित तीन के शव मिल गए हैं। हादसे के बाद से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, छात्रों का कहना है कि दिल्ली में अधिकांश कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बेसमेंट में है। दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।