Video News : Video & Photo shoot of ICC Men Cricket world Cup 2023 Trophy in Taj Mahal #agra
आगरालीक्स…. आगरा में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी आप भी देख सकते हैं, ताजमहल पहुंची ट्रॉफी, पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा वर्ल्ड कप, वीडियो के लिए क्लिक करें।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में हो रहा है, इससे पहले 2003 और 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर चुका है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के प्रमोशन के लिए ट्राफी जिन शहरों में मैच होने हैं वहां ले जाई जा रही है। ट्राफी को देखने का मौका भी दिया जा रहा है। ऐसे में बुधवार सुबह क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी आगरा पहुंची। यहां ताजमहल के सामने ट्रॉफी को रखकर वीडियो और फोटो शूट किए गए।
ट्रॉफी को देखने के लिए लगी भीड़
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी देखते ही ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटकों की भीड़ लग गई, वे ट्रॉफी के साथ फोटो लेना चाहते थे लेकिन ट्रॉफी के पास सुरक्षा कर्मियों ने किसी को जाने नहीं दिया।
5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप, 14 को भारत पाकिस्तान का मुकाबला
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। इसके लिए अभी से टिकट बुक हो गई हैं, होटलों में जगह नहीं है। भारत 1983 के बाद 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुका है, यह तीसरा मौका है, भारत की संभावना अधिक हैं।