आगरा में भीषण हादसा, सेंट सेंट पैट्रिक्स की छात्रा गंभीर
आगरालीक्स.. आगरा में भीषण हादसा, स्कूटी से जा रहीं सेंट पैट्रिक्स स्कूल की छात्राओं को नगर निगम के ट्रक ने मारी टक्कर, स्कूल के सामने हादसे, एक छात्रा गंभीर, भीषण हादसे में छात्रा के एक पैर के हिस्से का मांस फट गया, सडक पर मांस का लूथरा देख साथी छात्राओं की चीख निकल गई। छात्रा को गंभीर हालत में जीजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उसका साथ स्कूटी पर बैठी दूसरी छात्रा ठीक है।
गुरुवार को आगरा के सेंट पैट्रिक्स, वजीरपुरा, सेंट पीटर्स के पास की 11 वीं की गार्गी शर्मा अपनी साथी छात्रा के साथ स्कूटी से जा रही थी। स्कूल के पास तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया, इससे स्कूटी चला रही छात्रा गिर गई, उसके पैर के ऊपर से ट्रक निकल गया, वह सडक पर ही गिर गई, पैर से मांस का लूथरा फट कर सडक पर गिर गया और खून बहने लगा। दूसरी छात्रा स्कूटी से दूसरी तरफ गिरी, उसके चोट नहीं आई है।
हेलमेट पहने होने से सिर में नहीं आई चोट, चीखने लगी छात्राएं
स्कूटी चला रही छात्रा हेलमेट पहने हुए थी, इसलिए उसके सिर में चोट नहीं आई। सडक पर गिरने के बाद उसके पैर के ऊपर से ट्रक निकलने से बाएं तरफ का पैर का मांस पफट गया और गिर गया। सडक पर खून से लथपथ साथी छात्रा को देख स्कूल की छात्राएं चीखने लगीं, कुछ ही देर में भीड लग गई।
गंभीर हालत में कराया भर्ती, ट्रक छोडकर भागे कर्मचारी
हादसे के बाद गंभीर हालत में छात्रा को जीजी नर्सिंग होम, संजय प्लेस में स्थानीय लोगों की मदद से भर्ती कराया है। वहीं, हादसे के बाद नगर निगम के कर्मचारी ट्रक छोडकर भाग गए, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कूडा लेकर जा रहा नगर निगम का ट्रक तेज स्पीड से चल रहा था, इसके चलते हादसा हुआ है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
दिल्ली किया रेफर
गंभीर हालत में छात्रा गौरी शर्मा को दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है, छात्रा को ब्लड ट्रांसफृयूज करते हुए दिल्ली ले जाया जा रहा है। जिससे शरीर में खून की कमी न हो सके।
वीडियो के लिए क्लिक करें