आगरालीक्स ..(Agra News 28th May)…आगरा के एत्माद्दौला में दिनदहाड़े गोलीकांड. कार सवार हमलावरों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, मौत. अस्पताल के ठीक सामने वारदात से दहशत
आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीकांड का मामला सामने आया है. यहां गोयल हॉस्पिटल के सामने शुक्रवार शाम को कार सवार हमलावरों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. इधर दिन दिनदहाड़े गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतक का नाम कालिंदी विहार के पास सी ब्लॉक निवासी शिवम बताया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
इधर सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या के मामले पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. एसपी सिटी ने मौके का मुआयना किया है. अस्पताल में भी वह मृतक के परिजनों के पास पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.