आगरालीक्स ….आगरा में बारिश से पहले नगर निगम द्वारा सफाई कराई जा रही है, इस पर सवाल उठ रहे हैं, कमिश्नर से सफाई की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को बैठक में कमिश्नर के.राम मोहन राव ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सफाई के दृष्टिगत शहर की छवि को सुधारने हेतु बरसात में होने वाली परेशानियों के चलते आगामी 10 दिनों तक शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बडे नालों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर करायी जाय। उन्होंने कहा कि प्रदूषण विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि चमड़े की कतरन तथा कूड़ा नालों में न फेंका जाय और सम्बन्धित लोगों द्वारा स्वयं के स्तर पर उसका निस्तारण किया जाय।
बैठक में आयुक्त ने कहा कि नगर निगम आगामी 02 माह तक वीडियो ग्राफी करने हेतु तीन कर्मियों की तैनाती करे जो प्रतिदिन सुबह से शाम तक नगर निगम की मशीनों/उपकरणों द्वारा कहां पर और किस तरह सफाई कार्य किया जा रहा है उसकी वीडियो ग्राफी करेंगे। इस वीडियो ग्राफी की माॅनीटरिंग अपर आयुक्त द्वारा की जायेगी तथा शाम तक वस्तुस्थिति से आयुक्त को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने इससे सम्बन्धित लोगों के फोन नम्बर प्राप्त कर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये ताकि वीडियो ग्राफी रिपोर्ट में कमियां पाये जाने पर सम्बन्धित से सीधे पूछताछ की जा सके। बैठक में दो स्वीपिंग मशीन से कार्य न लिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये आयुक्त ने कहा कि इन मशीनों को ठीक कराकर इनसे कार्य लिया जाय अन्यथा सम्बन्धित को नोटिस जारी कर जब तक मशीनें ठीक न हो उसका वेतन रोका जाय।
जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल के अनुरोध पर एक नयी छोटी स्वीपिंग मशीन क्रय करने पर भी आयुक्त ने सहमति प्रदान की। आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को इस प्रकार निरीक्षण करने को कहा कि प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही हो सके। उन्होंने कहा कि कूड़ा कहीं भी जलाया जाय तो एफ.आई.आर. दर्ज करने की कार्यवाही की जाय।
आयुक्त ने एक सुपर लाॅग हाइड्रोलिक एक्सलेटर क्रय करने पर सहमति व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी व अपर आयुक्त से अपेक्षा की कि वे नगर निगम के स्टोर का भी निरीक्षण कर लें। आयुक्त ने नगर निगम से सफाई से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अपने से सम्बन्धित आंकड़ों की ठीक प्रकार से जानकारी न रखने पर चेतावनी दी कि भविष्य में पूरी तैयारी के साथ ही बैठक में उपस्थित हों।
बैठक में जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल ने कहा कि सामुदायिक परिसम्पत्तियों का रखरखाव ठीक प्रकार से सुनिश्चित हो तथा सफाई कार्य सभी उपकरणों सहित काम्पेक्टर मशीन से ठीक प्रकार से सुनिश्चित किया जाय। इस परिप्रेक्ष्य में आयुक्त ने निर्देशित किया कि ठीक से सफाई न होने पर काम्पेक्टर मशीन पर तैनात कर्मी के विरूद्ध बर्खास्तगी की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सौर ऊर्जा के भी उपकरण लगाये जाने पर बल देते हुये आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्याें की फोटोग्राफी एक ही स्थान से कार्य होने के पूर्व, कार्य होते समय तथा कार्य होने के बाद अवश्य करायी जाय तथा कार्यों की गुणवत्ता ठीक प्रकार से सुनिश्चित करने हेतु नगर आयुक्त कमेटी द्वारा जांच भी करायें। बैठक में विद्युत खम्भे लगाये जाने के कार्यों तथा बीन्स क्रय के लिए विद्युत खम्भों की डिजायन व बीन्स की डिजायन चयनित करने हेतु जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल को अधिकृत किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल, नगर आयुक्त अरूण प्रकाश, अपर आयुक्त कर्मेन्द्र सिंह, आरपी सिंह, मुख्य अभियन्ता नगर निगम तरूण कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।