Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Violence breaks out infront of UPPSC chairman Anil Yadav residence in Agra
आगलीक्स- यूपीपीएससी चेयरमैन अनिल यादव के कमला नगर ई 399 स्थित घर के बाहर अर्थी फूंकने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर उनके समर्थकों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। फायरिंग करने के साथ पथराव कर दिया। यही नहीं, मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की।
शुक्रवार दोपहर एक बजे श्रीराम चौक , कमला नगर से नारेबाजी करते हुए एबीवीपी कार्यकर्ता आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव के घर पर पहुंचे। यहां उनके भाई ने कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया। इससे भगदड मच गई। इसके बाद एकजुट हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अनिल यादव के घर के बाहर अर्थी फूंक दी। पुलिस की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने फायरिंग करने के साथ मारपीट की। लाठी डंडे लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं और मीडिया के पीछे भागे. इसी बीच कुछ लोगो ने अनिल यादव के भाई अश्वनी यादव को पकड लिया और उनके थप्पड जड दिए. इससे वे और उनके समर्थकों तमतमा गए.
विवि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित चार हिरासत में
आगरा में यूपीपीएससी चेयरमैन अनिल यादव के घर के बाहर अर्थी फूंकने पर विवि के छात्र संघ अध्यक्ष नवीन गौतम, प्रशांत परमार, सौरभ पाराशर और आशीष शास्त्री को हिरासत में ले लिया गया है। काफी संख्या में भाजपाई और एबीवीपी कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए हैं।