लोबो ने बाद में कहा कि चेंजिंग रूम में कैमरा बहुत ही शरारतपूर्ण ढंग से लगाया गया था। हमें पिछले तीन-चार महीने के दौरान महिलाओं के कपड़े बदलने के वीडियो फुटेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर और हार्ड डिस्क की जांच करने पर हमने पाया कि कमर से ऊपर की हर चीज रिकार्ड की जा रही थी। यह निहायत आपत्तिजनक है। हमें लगता है कि कोई इन रिकार्डिंग को देखा करता था।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने बेंगलुरु गए गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लोबो ने बताया कि कैमरा इस तरह लगाया गया था कि इसका रुख सीधे चेंजिंग रूम की ओर था और यह आसानी से नजर नहीं आ रहा था।
चार कर्मचारी गिरफ्तार
लोबो की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर फैब इंडिया शोरूम के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक उमेश गांवकर ने बताया कि धारा 354-सी (छिपकर देखने) और 509 (निजता का हनन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्मृति ने भी पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया है। सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस की अपराध शाखा को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। उत्तरी जिला पुलिस ने राज्य के तटीय इलाके के सभी शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है।
Leave a comment