आगरालीक्स…सोशल मीडिया पर चर्चा बनी सास और दामाद की लव स्टोरी. 16 अप्रैल को थी बेटी की शादी लेकिन उससे पहले ही होने वाले दामाद के साथ भाग गई सास…अब पुलिस कर रही इनकी तलाश
सोशल मीडिया पर इस समय सास और दामाद की अनोखी लव स्टोरी वायरल हो रही है. स्टेटस से लेकर रील्स तक में इनकी चर्चाएं चल रही हैं. यह अनोखा मामला है अलीगढ़ जिले का. यहां एक लड़की की शादी 16 अप्रैल को तय हुई थी लेकिन एक महीने पहले ही होने वाले दामाद और सास के बीच प्यार पैदा हो गया और शादी से पहले ही सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई है. यही नहीं सास अपनी बेटी की शादी के लिए आए कैश और गहने भी ले गई है. अब पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है.
घंटों बात करते थे फोन पर दामाद और सास
महिला के पति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय की थी. 16 अप्रैल को शादी होनी है. कार्ड बंट चुके थे और पीली चिट्ठी भी पहुंच चुकी थी. उसने बताया कि उसकी पत्नी ने मुझे साली के पास बेटी का शादी का कार्ड देने के लिए भेजा था और जब वह साली के यहां कार्ड देकर वापस आया तो यहां पतनी नहीं थी. पहले लगा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी लेकिन बातद में उसका कुछ पता नहीं चला. पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि उसे बात में पता चला कि होने वाला दामाद उसकी लड़की से नहीं बल्कि अपनी होने वलाी सास से ज्यादाबात करता था. दोनेां की करीब 22—22 घंटे तक बात हो रही थी. इस पर उसने पत्नी की गुमशुदगी की तहरीर पुलिस में दी.
दामाद बोला—वह मेरे पास है, तुम भूल जाओ
महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि जब उसने अपने होने वाले दामाद को कॉल किया तो पहले तो वह इधर उधर की बात करने लगा. कई बार फोन करने परउसने स्वीकार किया कि वो मेरे साथ ही है. होने वाले दामाद ने कहा कि तुम उसके साथ 20 साल रह लिए, अब उन्हें भूल जाओ. तुम इनको परेशान करते हो, अब इनके बारे में कुछ मत सोचना और इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया.
घर में से कैश और ज्वैलरी गायब
इधर जिस लड़की की शादी होने वाली है उसने बताया कि मां करीब 3.50 लाख रुपये कैश और पांच लाख के जवेरात लेकर घर से भाग गई हे. उसने कहा कि अब वह जिए या मरे, उससे कोई मतलब नहीं है,ह में तो हमारी चीज वापस कर दें.
पुलिस कर रही तलाश
इधर पुलिस ने जांच शुरू की है. तलाश में पुलिस ने सर्विलांस की मदद लेना शुरू किया है. अबतक की खोज में दोनेां की लोकेशन उत्तराखंड मिली है. ये भी पता चला है कि दोनों बस से वहां पहुंचे हैं. पुलिस ने बताया कि होने वाले दामाद ने अपनी सास को स्मार्ट फोन गिफ्ट किया था और दोनेां दिन में 20 घंटे से अधिक बातें किया करते थे.