आगरालीक्स…फटे कपड़े और गले में सब्जी की माला. युवक बोला—Girlfriend की मांग पूरी करते करते खुद भीख माग रहा हूं…
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले से एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें फटे कपड़े पहने युवक के गले में सब्जी की माला है और वह सड़क पर खड़े होकर प्रेमिका के लिए भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है.
युवक का नाम बाबू बताया गया है. फटे कपड़े पहना है और गले में भिंडी की माला है. आसपास लौकी और कुछ सब्जियां भी लटकी हुई हैं. उसके हाथा में एक तख्ती भी है जिस पर लिखा है ‘मांग भरने की सजा कुछ इस तरह चुका रहा हूं, गर्लफ्रैंड की मांग पूरी करते करते खुद भीख मांग कर खा रहा हूं.’ सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा नजारा देख कर आसपास के लोग पहले तो लड़के पास रुक जाते हें और फिर उसकी गले में लटकी तख्ती को पढ़ते हैं. फिर उसकी मोहब्बत की तारीफ करने लगते हैं. कुछ लोग मजाक भी उड़ाते हैं.
