आगरालीक्स आगरा में मुहर्रम के जुलूस में लगाए फलस्तीन जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद सात अरेस्ट.
मुहर्रम पर आगरा में ताजिये निकाले गए, गुरुवार शाम को फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजा स्थित बस्ती से ताजिया को युवक तेहरा गेट करबला के लिए ले जा रहे थे। मुख्य बाजार में ताजिया के पहुंचते ही युवकों ने फलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। ( Viral Video, Agra News : Four arrested for raising slogan of Palestine Zindabad in Agra)
वीडियो वायरल होने पर सात अरेस्ट
रात को वीडियो वायरल हो गया, 1.15 मिनट के वीडियो में युवकों द्वारा फलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार का मीडिया से कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर सात युवकों को अरेस्ट किया गया है। अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चौकी प्रभारी के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।