आगरालीक्स ..आगरा में लॉक डाउन में फानेंशियल प्लानर ने सस्ती शॉपिंग के लिए ई कॉमर्स का बिजनेस खडा कर दिया, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट को सस्ती दर पर लोगों के घर तक पहुंचा रही हैं।
आगरा के कमला नगर निवासी नेहा बरौलिया पेशे से फानेंशियल प्लानर हैं। लॉक डाउन में नौकरी छूट गई, लोगों को सामान खरीदने में परेशानी होने लगी। ऐसे में नेहा ने ई कॉमर्स का बिजनेस शुरू किया।
मेड इन इंडिया को किया प्रमोट, सबसे सस्ते प्रोडक्ट
नेहा बरौलिया बताती हैं कि इंडिया में अच्छी क्वालिटी और सस्ते दाम पर घर में इस्तेमाल होने वाले सामान से लेकर इलेक्ट्रोनिक आइटम और हार्डवेयर तैयार होते हैं। मगर, इन्हें प्रमोट नहीं किया जा रहा है, ऐसे में बडी ब्रांड महंगी दर पर ई कॉमर्स कंपनियों अपने महंगे प्रोडक्ट सेल कर रहीं हैं। जबकि यही भारतीय कंपनियों के प्रोडक्ट बहुत सस्ते और अच्छी क्वालिटी के हैं। ई कॉमर्स का बिजनेस शुरू करने से पहले भारतीय कंपनियों से बात की गई, इसके बाद वाटस एप से आडर लेकर सप्लाई शुरू किया, काम बढने लगा तो ई कॉमर्स वेबसाइट https://www.shop-king.in/
750 से अधिक प्रोडक्ट, 500 रुपये से अधिक का सामान मंगाने पर फ्री डिलीवरी
नेहा बताती हैं कि 750 प्रोडक्ट हैं, जिन्हें वे शॉप किंग डॉट इन के माध्यम से सेल कर रहीं हैं, 500 रुपये से अधिक का सामान मंगाने पर डिलीवरी चार्ज भी नहीं है। वहीं, प्रोडक्ट के रेट भी कंपेयर कर सकते हैं, यह विकल्प भी दिया गया है।
आपने भी अपनी कोई ब्रांड बनाई है, https://agraleaks.com/ के Vocal for local कॉलम के लिए हमें मेल कर सकते हैं- agraleaks@gmail.com
वाटस एप कर सकते हैं —6398261625