Agra News: Paralympic player Jatin Kushwaha warmly welcomed in Agra…#agranews
Voting in Agra: For any problem, violation of code of conduct, complaint, you can call this number…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मतदान कल. किसी भी समस्या, आचार संहिता के उल्लंघन, शिकायत के लिए कर सकते हैं इस नंबर पर कॉल…100 मिनट में होगा निस्तारण
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एकीकृत कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है, जिसमें आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, मतदान में गड़बड़ी, किसी के द्वारा किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा मतदान न करने देने आदि की शिकायत के लिए दूरभाष नम्बर जारी किए गए हैं..
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ.जा.) हेतु दूरभाष संख्या- 0562-2976494 तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी के लिए दूरभाष संख्या- 0562-2976495 पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
मतदान के दिन किसी भी समस्या/शिकायत या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर- 0562-2976491, 0562-2976492, 0562-2976497 पर शिकायत कर सकते हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल शिकायत/समस्या का समाधान किया जायेगा।
उक्त के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन की ऑनलाइन शिकायत प्राप्त करने, फास्ट-ट्रैक कम्प्लेन रिसेप्शन और निवारण प्रणाली भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए नए सीविजिल ऐप, सीविजिल नागरिकों के लिए निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए एक नवोन्मेषी मोबाइल ऐप्लिकेशन है। शिकायतकर्ता सी-विजिल एप के माध्यम से भी अपनी षिकायत को ऑनलाइन फोटो अथवा वीडियो को अपलोड करके कर सकता है, जिसका निस्तारण अगले 100 मिनट के अन्दर कर दिया जायेगा।