Weekend Tourism: Make your weekend in birds’ paradise. Enjoy with family and friends…#agranews
आगरालीक्स…पक्षियों के स्वर्ग में बनाएं अपना वीकेंड. फैमिली और दोस्तों के साथ करें एंज्वॉय. आगरा से सिर्फ एक घंटे दूर है ये साइकिल सफारी
आगरा टूरिस्ट प्लेस है, यहां दुनिया की सबसे खूबसूरत स्मारक ताजमहल है. इसे देखने के लिए दूर—दूर से पर्यटक आगरा आते हैं. इसके अलाावा आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा स्मारक भी ऐसे हैं जिन्हें हर दिन सैकड़ों पर्यटक निहारने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन आगरा के आसपास भी ऐसे कई स्थान है जहां आप वीकेंड में अपने दोस्तों व परिवार के साथ एंज्वॉय कर सकते हैं. उनमें से ही एक है भरतपुर में स्थित पक्षियों का स्वर्ग ‘केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान’.
भरतपुर का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
आगरा से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर भरतपुर में केवलादेव राष्ट्रीय है. यह देश का सबसे बड़ा पक्षी विहार है. यूं तो इसकाा समय अक्टूबर में शुरू होता है लेकिन मानसून में पक्षियों को देखने का एक अलग ही आनंद है. दुनियाभर के पक्षी प्रेमी केवलादेव प्रवासी पक्षी देखने आते हैं. गर्मी और उमस के बावजूद यहां का वातावरण आपको भा जाएगा.
साइकिल की कर सकते हैं सफारी
बर्ड सेंचुरी में आप सुबह पहुंच सकते हैं. यहां सौ रुपये से कुछ अधिक का टिकट है. इसके अलावा यहां आप साइकिल की सफारी भी कर सकते हैं. इसका अलग से किराया है. पक्षी विहार का शुरुआती हिस्सा झाड़ियों से भरा है लेकिन जैसे—जैसे भीतर पहुंचते गए, इसका रंग रूप, गंध सम्मोहित करती जाएगी. यहां का वेटलैंड एरिया तो अद्भुत है. शांत पानी में सफेद बगुलों से लेकर कई तरह की बतखें और बिल स्टॉर्क दिख जाएंगे. इसके अलावा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में किंगफिशर पक्षी भी खास है. यूनेस्कों के अनुसार यहां 375 प्रजातियों का घर है.