आगरालीक्स…आगरा के सदर में सदर में फैशन एंड लाइफस्टाइल लवर्स का अड्डा बना ‘वेस्ट पोर्ट’. स्टोर की पहली एनीवर्सरी पर 50 प्रतिशत छूट…
सदरिंग करने वाले आगराइट्स संग फैशन और लाइफस्टाइल लवर्स के लिए सदर क्षेत्र में ‘वेस्ट पोर्ट’ पसंदीदा अड्डा बन गया है। एक वर्ष पूर्व विश्व विख्यात वेलेंन्टीनो शूज के ओनर्स ने जब सदर में प्रसिद्ध चाट गली के मोड़ पर इंटरनेशनल और प्रीमियम इंडियन मल्टी ब्रांड्स का फैशन और लाइफ़स्टाइल स्टोर ‘वेस्ट पोर्ट’ के नाम से खोला था, तब अंदाजा नहीं था कि उन्हें लोगों का इतना प्यार मिलेगा।
सोमवार शाम शोरूम पर प्रथम वर्षगांठ का उत्सव मनाते हुए स्त्री-पुरुषों के बैग्स, लगेज, बैकपैक्स और एसेसरीज सहित विभिन्न उत्पादों पर जब 50 फ़ीसदी छूट प्रदान की गई तो इसका लाभ उठाने ग्राहक उमड़ पड़े। स्टोर संचालक आगरा के इनोवेटिव उद्यमी व स्टोर प्रमोटर चंदर दौलतानी ने बताया कि हमने वेस्ट पोर्ट स्टोर के माध्यम से ग्राहकों को एक्सेप्शनल स्टाइल, क्वालिटी और सर्विस प्रदान करते हुए एक वर्ष पूर्ण किया है।
हमारे यहाँ टॉमी हिल्फिगर, वेलेंन्टीनो, डीकेएनबाई, गैस, डेल्सी, अनुष्का, आईटी लगेज, इमेज, फास्ट ट्रैक, आइटीटीआई, बैगिट, केल्विन क्लीन और टाइटन जैसे विश्व प्रसिद्ध प्रीमियम ब्रांड के उत्पाद उपलब्ध हैं। इस दौरान श्रीमती हिना दौलतानी, ममता दौलतानी और कुसुम बाखरू भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।