WhatsApp suddenly closed more than 29 lakh accounts, your number is also not included in it?
आगरालीक्स… आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। व्हाट्सएप ने 29 लाख से ज्यादा अकाउंट बंद किए। कहीं आपका नंबर भी तो इसमें शामिल नहीं। जानिये कारण।
एक से 31 जनवरी के बीच किए बंद
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने एक साथ 29 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया है। यह अकाउंट एक जनवरी से 31 जनवरी के बीच बंद किए गए हैं।
10 लाख भारतीय अकाउंट्स सक्रिय रूप से बैन
कंपनी ने कहा कि इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बंद किया गया है। इनमें से करीब 10 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स को सक्रिय रूप से बैन किया गया है।
दिसंबर में 36 लाख अकाउंट्स पर लगा था बैन
इससे पहले दिसंबर 2022 में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने देश में 36 लाख से अधिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था।
व्हाट्सएप को मिली थी शिकायतें
व्हाट्सएप ने बताया कि जनवरी के महीने के लिए कंपनी को भारत से 1,461 शिकायतें मिलीं थी और प्लेटफॉर्म ने 195 शिकायतों पर कार्रवाई की है। 1,461 शिकायतों में से 1,337 शिकायतें प्रतिबंध अपील के लिए थीं और बाकी सपोर्ट और सिक्योरिटी से संबंधित थीं। कंपनी ने आईटी अधिनियम 2021 की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
यूजर्स की सेफ्टी के तहत किया है बैन
व्हाट्सएप ने इन अकाउंट्स को नए आईटी नियम के तहत यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बैन किया है। बता दें कि आईटी अधिनियम 2021 के तहत हर महीने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी मंत्रालय में एक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पेश करनी होती है।