Vote counting: BJP alliance heading for majority in Nagaland &Tripura, NPP leading in Meghalaya
नईदिल्लीलीक्स… नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी। त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा गठबंधन बहुमत की ओर। मेघालय में एनपीपी आगे।

नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों में वोटों की गिनती
नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों में वोटों की गिनती अंतिम चरण में पहुंचती जा रही है। तीनों राज्यों में अभी तक मिले रुझानों के मुताबिक भाजपा एक बार फिर त्रिपुरा और नगालैंड में बहुमत के करीब पहुंच गई है।
मेघालय में भाजपा सिर्फ पांच सीटों पर आगे
मेघालय में एनपीपी सबसे अधिक 25 सीटें लेकर आगे चल रही है, यहां भाजपा पांच सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।
तीनों राज्यों के सीएम को भी बढ़त
चुनाव परिणामों में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा पश्चिमी त्रिपुरा की अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं। नगालैंड के सीएम नेफ्यू रियो कोहिमा और मेघालय के सीएम कॉनरॉड संगमा अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं।