Friday , 18 April 2025
Home agraleaks Who can do Shradh if there is no son, know
agraleaksअध्यात्म

Who can do Shradh if there is no son, know

आगरालीक्स(22th September 2021 Agra News)… हिन्दू धर्म में कौन कर सकता है श्राद्ध. बेटा न होने पर कौन होता है श्राद्ध का अधिकारी.

बेटे को ही माना गया है श्राद्ध का अधिकारी
श्राद्ध पक्ष शुरू हो चुके हैं। यह छह अक्तूबर तक रहेंगे। अलीगढ़ के ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि हिन्दू धर्म के मरणोपरांत संस्कारों को पूरा करने के लिए बेटे का प्रमुख स्थान माना गया है। शास्त्रों में लिखा है कि नरक से मुक्ति बेटे द्वारा ही मिलती है। इसलिए बेटे को ही श्राद्ध, पिंडदान का अधिकारी माना गया है। नरक से रक्षा करने वाले पुत्र की कामना हर मनुष्य करता है।

शास्त्रों के अनुसार पुत्र न होने पर कौन-कौन श्राद्ध का अधिकारी हो सकता है
पिता का श्राद्ध पुत्र को ही करना चाहिए।
बेटे के न होने पर पत्नी श्राद्ध कर सकती है।
पत्नी न होने पर सगा भाई और उसके भी अभाव में संपिंडों को श्राद्ध करना चाहिए।
एक से अधिक बेटे होने पर सबसे बड़ा पुत्र श्राद्ध करता है।
बेटी का पति और बेटी का पुत्र भी श्राद्ध के अधिकारी हैं।
पुत्र के न होने पर पौत्र या प्रपौत्र भी श्राद्ध कर सकते हैं।
पुत्र, पौत्र या प्रपौत्र के न होने पर विधवा स्त्री श्राद्ध कर सकती है।
पत्नी का श्राद्ध तभी कर सकता है, जब कोई पुत्र न हो।
पुत्र, पौत्र या पुत्री का पुत्र न होने पर भतीजा भी श्राद्ध कर सकता है।
गोद में लिया पुत्र भी श्राद्ध का अधिकारी है।
कोई न होने पर राजा को उसके धन से श्राद्ध करने का विधान है।

Related Articles

agraleaksमथुरा

A gay man told his pain to Premanand Maharaj, got this answer…#mathuranews

आगरालीक्स…समलैंगिक हूं, 150 से अधिक पुरुषों से बना चुका हूं संबंध, अब...

agraleaks

Agra News: Umesh Kansal elected president of Maharaja Agrasen Seva Sadan in Agra. New executive committee formed

आगरालीक्स…आगरा में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के अध्यक्ष चुने गए उमेश कंसल....

अध्यात्म

Langde ki Chowki Hanuman Mandir Agra

आगरालीक्स…आगरा के लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर…अकबर भी था जहां नतमस्तक, जानिए...

अध्यात्म

Shri Hanuman Janmotsav is on 12th April, Saturday

आगरालीक्स…श्री हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल, शनिवार को. इन राशियों पर चल रही...

error: Content is protected !!