Wednesday , 15 January 2025
Home अलीगढ़ Whoever saw this picture was shocked and disturbed… Know what is this serious matter…#upnews
अलीगढ़यूपी न्यूज

Whoever saw this picture was shocked and disturbed… Know what is this serious matter…#upnews

आगरालीक्स…मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे मेरा बेटा बेचना है…इस तस्वीर को जिसने देखा हैरान और परेशान रह गया…जानें क्या है ये गंभीर मामला, पुलिस का क्या है कहना

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई कि देखकर हर कोई हैरान और दंग रह गया. दरअसल एक मजबूर पिता कर्ज में डूबने के कारण अपने दिल के टुकड़े, बेटे को 6 से 8 लाख रुपए में बेचने को मजबूर हो गया है. पीडित अपनी पत्नी, एक बेटी और बेटे के साथ चौराहे पर बैठकर ऐसा करने को मजबूर है. आपको बता दें कि यह श्ख्स कर्ज में डूबा हुआ है और इसने अपने मासूम बेटे को 6 से 8 लाख रुपये में बेचने की बात कही है. तख्ती में साफ लिखा है कि मेरा बेटा बिकाऊ है और मुझे मेरा बेटा बेचना है. पीडित पिता का कहना है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है जिसकी वजह से वह कर्जदार हो गया अै और अब वह अपने परिवार का लालन पोषण भी नहीं कर पा रहा है.

इस शख्स का नाम राजकुमार है. राजकुमार का आरोप है कि जब वह पुलिस के पास गया तो वहां से भी उसे कोई मदद नहीं मिली जिसके बाद उसे यह कदम उठाना पड़ा. हालांकि इस मामले में डीएसपी विशाल चौधरी का कहना है कि महुआ खेड़ा थाना इलाके के एक परिवार द्वारा अपने बेटे को बेचे जाने का मामला संज्ञान में आया था. इसके बाद इस मामले की जानकारी की तो पता चला कि यह दो लोगों के बीच पैसों के लेन—देन को लेकर विवाद है. दोनों ही पक्ष के लोगों को थाने पर बुलाया गया, जहां दोनों के बीच समझौता करा दिया गया है.

अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
इस ​फोटो के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है… ये है भाजपा का अमृतकाल जब एक पिता अपने पुत्र को बेचने के लिए गले में तख़्ती लटकाकर बिलखने को मजबूर है। इससे पहले कि ये तस्वीर दुनिया भर में फैल जाए और प्रदेश के साथ-साथ देश की छवि संपूर्ण विश्व में धूमिल करे, कोई तो सरकार को जगाए।

Related Articles

यूपी न्यूज

Bank officer’s body found dead in kasganj…#kasganjnews

आगरालीक्स…बैंक अधिकारी का शव फंदे से लटका मिला. कासगंज की एसबीआई में...

अलीगढ़

Aligarh’s Badal Babu jailed in Pakistan for love…#aligarhnews

आगरालीक्स…अलीगढ़ का बादल बाबू जिस सना के प्यार के लिए पाकिस्तान की...

यूपी न्यूज

Calendar of holidays 2025 released in UP

आगरालीक्स…यूपी में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी. तीन छुट्टियां संडे को...

यूपी न्यूज

Video News: Passengers sleeping on the platform of Lucknow’s Charbagh station were woken up by pouring water on them

आगरालीक्स…संवेदनहीनता का वीडियो देख, लखनऊ के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन...