आगरालीक्स…(9 August 2021 Agra News) पति पूरी कमाई शराब पीने में उड़ा देता. न बच्चों की फीस देता न घर का खर्चा. पुलिस तक पहुंच गया मामला. पुलिस ने ऐसे की विवाद की हैप्पी एंडिंग
शाहगंज का मामला
अक्सर देखा जाता है कि पति—पत्नी के बीच विवाद की वजह घरेलू कलह होती है. मामले पुलिस तक पहुंच जाते हैं. अब ऐसा ही एक मामला पढ़िए जिसमें पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में जाकर पति पत्नी के बीच विवाद की हैप्पी एंडिंग कराई. मामला थाना शाहगंज क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक महिला का कहना है कि उसकी शादी को 12 साल हो गए हैं. तीन बच्चे हैं. पति फैक्ट्री में काम करता है और सात हजार रुपये कमाता है. लेकिन वो अपनी पूरी कमाई शराब पीने में ही उड़ा देता है. न तो घर का खर्चा देता है और न ही बच्चों की पढ़ाई की फीस.
विरोध किया तो करने लगा मारपीट
पत्नी का कहना है कि जब सब तरफ से परेशानी आने लगी तो वह पति से शराब छोड़ने की कहने लगी लेकिन पति शराब रोजाना पीता. इसका विरोध किया तो पति ने मारपीट करना शुरू कर दिया. आजिज आकर वह बच्चों को लेकर मायके पहुंच गई. मामला पुलिस तक जा पहुंचा तो परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों को बुलाया. इस पर पत्नी का कहना है कि जब तक पति शराब पीना नहीं छोड़ता और घर खर्च और बच्चे की फीस नहीं देता तब तक वह घर नहीं आएगी.
पति ने लिखकर दिया नहीं पीएगा शराब
काउंसलिंग के दौरान पति ने छह हजार रुपये भी दिए लेकिन पत्नी ने कहा कि उसे वादा करना होगा कि वह शराब नहीं पीएगा. इस पर काउंसलर के सामने पति ने लिखकर दिया कि वह अब शराब नहीं पीएगा और घर की पूरी जिम्मेदारी उठाएगा. इसके बाद ही पत्नी उसके साथ घर लौटने को राजी हुई.