आगरालीक्स.. आगरा में ब्रज संस्कृति की रंगत बिखरी। शहर में पहली बार आयोजित आगरा ब्रज फेस्ट में लोक संस्कृति के विभिन्न आयाम दिखाई दिए। सुबह से शाम तक चली प्रतियोगिताओं में बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग किया। शाम को महिला कवि सम्मेलन ने इस फेस्टिवल की रंगत को दोगुना कर दिया।
रविवार को संस्था रुद्रा के बैनर तले आयोजित आगरा ब्रज फेस्ट के पहले संस्करण का शुभारंभ समाज सेवी प्रीति उपाध्याय, सेंट एंड्रयूज ग्रुप के निदेशक डॉ. गिरधर शर्मा, दक्षिणांचल निगम के चीफ इंजीनियर राजीव जैन, सोनिया जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। महामंत्री प्रभजोत कौर ने बताया कि मेरे सपनों की स्मार्ट सिटी कैसे हो विषय पर बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में विभिन्न रंग भरे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कंगना अग्रवाल, द्वितीय वेदांती गुप्ता, तृतीय सुहानी अग्रवाल रहे।
ब्रज लोक संस्कृति थीम पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अनन्या गोयल, तृतीय वेदांश द्वितीय और अविरल अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहे । सीनियर वर्ग में रिद्धिमा गुप्ता प्रथम, सौम्या द्वितीय, महक सालेरा तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम का आकर्षण रहे ब्रज क्वीन कॉन्टेस्ट में प्रथम स्थान पर आस्था भदौरिया, दूसरे पर प्राची व तीसरे स्थान पर निशा तलवानी रहे। संचालन पीयूष अग्रवाल व गगन मदान ने किया।
युवा कवयित्रियों ने बांधा समां
आगरा ब्रज फेस्टिवल के तहत देर शाम से कवियत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। शहर की युवा कवयित्रियों को इस फेस्टिवल में एक मंच मिला उन्होंने अपनी कृतियों को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। तालियों से कमला नगर स्थित सेंड एंड्रयूज स्कूल का सभागार गूंज उठा। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे कवयित्री सम्मेलन में युवा कवयित्री स्नेहा, सुनीता चौधरी, डॉ पियूष शर्मा, प्रदीप शर्मा, दीक्षा गुप्ता, नीतू चौधरी भावना दीपक मेहरा, राजकुमारी उपाध्याय व कांची सिंघल की शानदार प्रस्तुति रही। कार्यक्रम में सेंट एंड्रयूज के निदेशक डॉ. गिरधर शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा, कथूरिया फिल्म से अमित कथूरिया, आगरा राइटर क्लब के अध्यक्ष कुंवर अनुराग, कवि दीपक सरीन, रुद्रा संस्था से मीतेन रघुवंशी, सुखमनी, अग्रवाल एंड सिंह इवेंट से पीयूष अग्रवाल, कपिल सिंह, सोनू शर्मा, मनीष अरोड़ा, डॉ. मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।