आगरालीक्स.. चांद के आज रात दीदार के साथ रमजान का पाक माह कल से शुरू हो जाएगा। मस्जिदें गुलजार। बाजारों में भी बिखरने लगी रौनक।
चांद के दीदार के बाद पढ़ी जाएगी तराबी
समाजसेवी नईबस्ती निवासी राशिद खान ने बताया कि सऊदी अरब में कल चांद का दीदार हो गया है। आगरा सहित देश में आज चांद का दीदार होने के बाद रमजान की मुबारकबाद और तराबी पढ़ने के साथ रमजान का पवित्र माह शुरू हो जाएगा।
मस्जिदों में हुई सजावट, सहरी-इफ्तारी की तैयारियां
रमजान को लेकर शहर की प्रमुख मस्जिदों में तैयारियां चल रही हैं। सफाई के साथ रंगाई-पुताई का कार्य अंतिम चरण में है। सजावट के लिए झालरें और बल्ब भी लगाए जा रहे हैं। दुकानदारों द्वारा इफ्तार और सहरी के लिए सामान लगा लिया गया है। बाजारों में खरीदारी तेज हो गई है।
साफ-सफाई रखने के निर्देश
नगर निगम द्वारा भी शहर के मुस्लिम बस्तियों और मस्जिदों के पास बिजली, पानी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।