आगरालीक्स ..आगरा रीजन के युवक ने दिल्ली में कैब में 20 वर्षीय युवती के साथ रेप किया, कार का गेट बंद कर उसके साथ जबरदस्ती रेप करने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, वह आगरा मंडल के एटा का रहने वाला है।
दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को निर्भया की रेप के बाद मौत हो गई थी। 15 दिसंबर 2016 की अल सुबह 20 वर्षीय युवती के साथ रेप किया। युवती बुधवार रात नौ बजे नोएडा निवासी 20 वर्षीय युवती एम्स के पास बस का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक गाडी उसके पास आकर रुकी, गाडी पर रक्षा मंत्रालय का स्टिगर लगा हुआ था। वह गाडी में बैठ गई, गाडी ड्राइवर एटा निवासी अवनीश उसे तीन घंटे तक घूमता रहा, युवती ने विरोध किया तो वह मोती बाग अपने घर पहुंच गया।
कार में किया रेप
गाडी को घर के बाहर खडी करने के बाद उसे लॉक कर दिया, इसके बाद युवती के साथ रेप किया। युवती किसी तरह वहां से निकल आई, उसने पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने गाडी और उसके अंदर से ड्राइवर का मोबाइल जब्त कर लिया।
सीआईएसएफ कर्मी की गाडी, पहले चलता था स्कूल कैब
यह गाडी सीआईएसएफ कर्मी की बताई जा रही है, अवनीश को उन्होंने गाडी पर ड्राइवर रखा हुआ था। इससे पहले वह स्कूल कैब चलाता था, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Leave a comment