Agra News: A supernatural message of friendship will be found
Woman compliant against husband in Agra
आगरालीक्स.. आगरा के एक ट्रांसपोर्टर ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को घर से निकाल दिया है, वह दूसरी महिला के साथ रह रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाले ट्रांसपोर्टर की नौ साल पहले शादी हुई थी, उसके तीन बच्चे हैं। काम के सिलसिले में वह अक्सर घर से बाहर रहता था, उनकी पत्नी का आरोप है कि ट्रांसपोर्टर के हाथरस निवासी युवती से संपर्क हो गए। एक दिन उनकी पत्नी को पता चल गया, इस का विरोध किया। इस पर उनके साथ मारपीट कर दी, वह अपने मायके आ गई। ट्रांसपोर्टर हाथरस में रह रहा है। इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस जाचं कर रही है।